Why don't Planes fly over Tibet| कोई भी जहाज़ तिब्बत के ऊपर क्यों नहीं उड़ता?| newshourclick| factnews

NEWS HOUR CLICK 2021-03-22

Views 12

हम सभी जानते हैं कि वायुमंडल की चार परतें हैं और पृथ्वी के सबसे करीब एक (troposphere) है जो जमीनी स्तर से 7 मील ऊपर तक जारी है। हिमालय 5.5 मील की ऊँचाई पर है। वे वायुमंडल में एक बिंदु पर हैं जहां एक परत दूसरे को मिलती है। अधिकांश विमान क्षोभमंडल (troposphere) की ऊपरी सीमा में उड़ते हैं और (stratosphere) की निचली परत में उड़ान भरने की सलाह केवल तभी दी जाती है जब आपके पास ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति हो।
इस विषय पर एक विशेषज्ञ का कहना है कि तिब्बत का वातावरण बाकी हवाई मार्गों की तुलना में बेहद भिन्न है क्योंकि ऊॅंचाई पर होने और माउन्ट एवरेस्ट से नजदीकी होने के कारण जेट धाराएं तेजी से चलती है जिससे एक विमान के लिए इतनी तेज गति की धाराओं का सामना कर पाना किसी खतरे से खाली नही है। तिब्बत में हवाई पट्टी इतनी संकीर्ण है कि अब तक दुनिया में केवल 8 पायलट यहां विमान उतार पाने में सक्षम हो पाए।
जैसे-जैसे वायुमंडल की ऊंचाई बढ़ती है, वैसे वैसे हवा पतली होती रहती है। इसका मतलब है कि जैसे-जैसे हम ऊपर जाते हैं हवा में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती जाती है। और ऊंचाई में वृद्धि के साथ, हवा के दबाव में कमी होती है। जिसके परिणामस्वरूप वायु अशांति होती है।
अधिकांश विमानों की क्षमता 20,000 फीट से अधिक उड़ान भरने की होती है। लेकिन अधिकांश एयरलाइनरों में यात्री ऑक्सीजन के केवल 20 मिनट होते हैं और विमानन नियमों के अनुसार, यात्रियों की ऑक्सीजन खत्म होने से पहले एक उड़ान को 10,000 फीट तक उतरना चाहिए। तिब्बत में 28,000-30,000 फीट की ऊंचाई पर पर्वत श्रृंखलाओं के व्यापक विस्तार के साथ, पायलटों के लिए विमानों को 10,000 फीट की ऊंचाई तक नीचे लाना मुश्किल हो जाता है।
एक और जरूरी बात ये की इस क्षेत्र में अगर कोई विमान आता भी है तो, यदि कोई आपातकालीन स्थिति आती है तो इस क्षेत्र में कोई आसपास का हवाई अड्डा भी नही है जहाँ विमान को उतारा जा सके।
हिब्बेट्स ने आगे बताते हुए कहा है 'आपातकाल की स्थिति में इतने कम समय में बड़ी संख्या में लोगों को बचा पाना बिल्कुल भी संभव नही है। कैथे पैसेपिक के द्वारा तिब्बत का दूसरा मार्ग संभव हो पाया है।' एयरलाइन के विशेषज्ञ का कहना है कि तिब्बती पठार के उपर हवाई यातायात इसलिए संभव नही है कि क्योंकि इस क्षेत्र में हवा की कमी है इसलिए एक विमान के लिए उड़ पाना वहां संभव नही है। उन्होने बताया कि भारत और चीन के बीच में पारस्परिक हवाई सेवांए बाकी देशों की तुलना में कम है। हालांकि दोनो देश एक-दूसरे के पडोसी हैं फिर भी दोनों देशों की संस्कृति बिल्कुल अलग-अलग है।
यह एक रहस्य नहीं है कि हवाई जहाज तिब्बत के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते हैं, लेकिन यह वैज्ञानिक कारण हैं जो तिब्बत पर उड़ान भरना असंभव बनाते हैं।
#Whydon'tPlanesflyoverTibet #कोई भी जहाज़ तिब्बत के ऊपर क्यों नहीं उड़ता?
#don'tPlanesflyoverTibet #newshourclick
#NEWSHOURCLICK #NEWSCLICK #HOURCLICK #NEWS HOUR CLICK

Share This Video


Download

  
Report form