शाजापुर। ऐसा क्यों होता है, वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विमोचन सामान्य प्रशासन एवं शिक्षा राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार इंदरसिंह परमार द्वारा किया गया। पुस्तक के लेखक पाटीदार ने बताया कि पिछले वर्ष लगे लॉकडाउन के दौरान हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से इस आपदा को अवसर में बदलने की अपील की। इस अपील की प्रेरणा से उनके मन में बच्चोंए शिक्षकों तथा आम नागरिकों के मन में अपने दैनिक जीवन में घटित होने वाली घटनाओं को लेकर उठने वाले प्रश्नों के समाधान करने का विचार आया। इसी विचार को मूर्त रूप देने के लिए उन्होंने बच्चों के लेकर महाविद्यालय स्तर के छात्र छात्राओं द्वारा दैनिक घटनाओं को लेकर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों की सूची बनाकर उनके वैज्ञानिक स्पष्टीकरण सहित उत्तर तैयार कर उसे पुस्तक के रूप में प्रकाशित करवाया। इस पुस्तक में कुल पांच खंडो में 190 से अधिक विषय सम्मिलित किये गये है।