शुजालपुर। मंडी पुलिस थाना अंतर्गत टेंपो चौराहे के व्यस्ततम इलाके में सट्टा लिखते हुए एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मंडी पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल पिता जगदीश मेवाड़ा को ₹530 नगद व सट्टा उपकरण के साथ हिरासत में लेकर 4 क धृत अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।