शाजापुर। कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा ग्राम फरदखेड़ी विकासखंड मोहन बड़ोदिया में विश्व जल दिवस सह उद्यानिकी गोष्ठी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में केंद्र के वैज्ञानिक डा. एसएस धाकड, डा. मुकेशसिंह तथा उद्यानिकी विभाग बोसी जलवाय, दीपक पाटीदार, सुमित पाटीदार के साथ 50 से अधिक कृषक उपस्थित रहे। डा. धाकड़ ने विश्व जल दिवस के उददेश्य को बताते हुए कहा कि पानी के बिना जीवन संभव नहीं है। पानी का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना चाहिए। कृषक फसलों की सिंचाई की उन्नत विधियों से करें ताकि पानी की बचत हो।