Krunal Pandya cries after recieving ODI debut cap from Hardik Pandya| वनइंडिया हिंदी

Views 3



India all-rounder Hardik Pandya gave brother Krunal his maiden ODI cap ahead of the first game against England in Pune, with the latter set to make his 50-over debut on Tuesday. Pacer Prasidh Krishna also received his maiden cap ahead of his debut. While Krunal has represented India in T20 Internationals, the game marks Prasidh Krishna's international debut. The Indian cricket board tweeted a video of the team huddle before the toss, where the duo received their caps.


क्रुनाल पांड्या को उनके प्रदर्शन का इनाम मिला है. क्रुनाल पांड्या को पहली बार वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला है. क्रुनाल पांड्या ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. बडौदा को अच्छी तरह से लीड किया था. काफी रन कूटे थे और विकेट भी लिया था. लिहाजा, क्रुनाल पांड्या को टीम इंडिया में चुन लिया गया. वो इसलिए क्योंकि रविन्द्र जडेजा की जगह किसी को भरना था. क्रुनाल पांड्या ने मौके पर चौका मारा. प्रदर्शन अच्छा किया और नतीजा सभी के सामने है. पुणे में खेले जा रहे वनडे मैच से पहले भाई हार्दिक पांड्या ने क्रुनाल पांड्या को डेब्यू कैप दिया. इसके बाद हार्दिक ने बड़े भाई को बधाई दी.


#KrunalPandya #HardikPandya #INDvsENG

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS