Navneet Rana, who raised the matter of allegations made by former Mumbai Police Commissioner Parambir Singh on Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, has now complained to Shiv Sena MP Arvind Sawat to PM Modi and Home Minister Amit Shah. He has written a letter to both of them, in which he said that Shiv Sena MP Arvind Sawant has threatened him in the Parliament complex for raising the issue of Sachin Vaz in the House
मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की ओर से महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों का मामला जोरशोर से संसद में उठाने वाली नवनीत राणा ने अब शिवसेना सांसद अरविंद सांवत की शिकायत पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से की है। उन्होंने इस बारे में दोनों को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने कहा कि सदन में सचिन वझे का मुद्दा उठाने पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें संसद परिसर में धमकी दी है।
#NavneetKaurRana #ArvindSawant #SachinWaze