Union Minister and senior BJP leader Ravi Shankar Prasad, while referring to the charge against Antilia case, Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, attacked the Uddhav Thackeray government. He said that 'Khela' is happening in Maharashtra as well, what is happening is not 'development' but 'recovery'. Ravi Shankar Prasad said that the Maharashtra government is 'for recovery, by recovery and for recovery'.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने एंटीलिया केस, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोप का जिक्र करते हुए उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी 'खेला' हो रहा है, जो हो रहा है वो 'विकास' नहीं 'वसूली' है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ‘वसूली की, वसूली द्वारा और वसूली के लिए’ है.
#RaviShankarPrasad #ParamBirSinghIssue #oneindiahindi