शाजापुर। जनपद पंचायत शुजालपुर परिसर में चाय जंक्शन चला रहे स्वसहायता समूह की शिवकला बाई अपने चाय जंक्शन पर अचानक चाय पीने आए राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार को देखकर प्रसन्न हुई। "आत्मनिर्भर भारत" अभियान के तहत आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों को "आत्मनिर्भर" बनाने के लिए जिला पंचायत द्वारा जनपद पंचायतों में स्वल्पाहार की दुकानों के लिए स्थान उपलब्ध कराया गया था, जिसे चाय जंक्शन का नाम दिया गया। शुजालपुर जनपद पंचायत में शिवकला बाई के समूह को भी चाय जंक्शन के लिए जगह उपलब्ध करायी गई है। समूह की गतिविधि जानने के उद्देश्य से आज चाय जंक्शन पर चाय पीने के लिए राज्यमंत्री श्री इंदरसिंह परमार उपस्थित हुए। समूह की सदस्य शिवकला बाई को चाय बनाते देख श्री परमार ने भी चाय बनाने की इच्छा व्यक्त की और स्वयं चाय बनाने लगे। राज्यमंत्री द्वारा बनायी गई चाय का सभी ने आनंद लिया।