Rohit and Dhawan have been highly successful together as India's opening pair. The two are currently a part of the ongoing the-match India vs England ODIs series. During the India vs England 1st ODI, Rohit and Dhawan stitched a 64-run partnership before the former was dismissed.Notably, this was the Indian opening pair's 31st fifty-plus stand in ODI cricket for India. In doing so, Rohit and Dhawan overtook Indian veterans Sachin Tendulkar and Virender Sehwag who have 30 fifty-plus partnership in the 50-over format. Interestingly, both the set of openers hail from Mumbai and Delhi respectively.
वनडे क्रिकेट में जब भी भारत की ओर से बेस्ट ओपनिंग जोड़ी का जिक्र किया जाता है. तो सचिन-गांगुली की जोड़ी का नाम लिया जाता है. जब सचिन सहवाग के साथ ओपनिंग करने लगे तो, उनके साथ भी जोड़ी हिट हो गयी. सचिन और सहवाग ने वनडे क्रिकेट में कई अहम साझेदारियां की. और भारत को मैच विनिंग स्टार्ट दिए. रिटायरमेंट के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने भारत की ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली है. और क्या खूब इस जोड़ी ने प्रदर्शन किया है. कई रिकॉर्ड बनाए हैं. लाजवाब बल्लेबाजी की है. और कई शतकीय साझेदारी भी धवन और रोहित के बल्ले से देखने को मिली है. अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में रोहित शर्मा और धवन की जोड़ी ने सचिन-सहवाग को पीछे छोड़ दिया है.
#SachinTendulkar #RohitSharma #ShikharDhawan