Muck not only enhances the taste of any food, it is equally beneficial for health. Not only this, now it is also being used to enhance beauty. In fact, a lot of minerals are found in sea salt, which are very beneficial for the growth of skin and hair. The calcium, silicon and sodium present in it are very effective in making our skin especially beautiful. Let's know how salt can be used in skin care routine.
मक ना केवल किसी भी खाने का स्वाद बढ़ाता है, यह सेहत के लिए भी उतना ही गुणकारी होता है. यही नहीं, अब इसका प्रयोग सौंदर्य निखारने के लिए भी किया जा रहा है. दरअसल समुद्री नमक में भरपूर मात्रा में मिनरल्स पाए जाते हैं जो स्किन और बालों की ग्रोथ के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं. इसमें मौजूद कैल्शियम, सिलिकन और सोडियम खासतौर पर हमारी स्किन को खूबसूरत बनाने में काफी कारगर होते हैं. आइए जानते हैं कि नमक का प्रयोग स्किन केयर रुटीन में किस तरह किया जा सकता है.
#SaltWater #SaltWaterForPimples #SaltWaterForHair