Krunal Pandya and Tom Curran were seen having a verbal exchange towards the end of the first innings of the first ODI in Pune on Tuesday. The incident occurred in the 49th over of the innings when Krunal had hit his maiden half-century on ODI debut which was also the fastest fifty on debut in ODI history coming as it did off just 26 balls.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे में ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. क्रुणाल ने अपने पहले ही वनडे मैच में 31 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए. क्रुणाल पंड्या ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि अपनी बेहतरीन पारी के दौरान क्रुणाल पंड्या इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कर्रन पर भड़क गए.
#TomCurran #IndvsEng #KrunalPandya