मुस्लिम पिता ने हिन्दू बेटे के सर पर बांधा सेहरा
#Muslim pita ne #Hindu bete ko bandha sehra
गाजीपुर शेर खान नाम के मुस्लिम पिता का हिन्दू बेटे के सिर पर सेहरा बांधने का ये अनूठा मामला पूर्वांचल के गाज़ीपुर जिले का है, सेवराई तहसील के भदौरा ब्लॉक के बारा गाँव के रहने वाले पप्पू के सिर से बचपन में ही मां-बाप का साया उठ गया था और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था। तब गांव के ही किसान शेर खान ने पप्पू को अपनाया और पाला पोसकर बड़ा किया और अब पूरे हिंदू रीति रिवाज के साथ सोमवार 22 मार्च को न सिर्फ शादी कराई बल्कि बैंडबाजे के साथ बारात भी लड़की वालों के घर ले गए।