दस दिन पहले जिस वृद्ध ने कोरोना वैक्सीन लगवाई थी, उनका कल अस्पताल में कोरोना की वजह से निधन हो गया। 66 साल के वृद्ध का इंदौर के सुपर स्पेषिएलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि हरपाल सिंह मल्होत्रा निवासी 66 सार्थक रेसीडेंसी षिवधाम काॅलोनी में रहते थें। हरपाल सिंह को र्कोरोना वैक्सीन का डोज लगा था। कोरोना का डोज लगने के बाद तबियत खराब होने पर उन्हें सुपर स्पेषिएलिटी अस्पताल में भर्ती करवाया था। इसके बाद उनका कल निधन हो गया। कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था।