बेलरायां सरयू सहकारी चीनी मिल लखीमपुर खीरी से जहां करोड़ों रुपये खर्च होते है जिसका जवाब मिल प्रशासन के पास नही है जबकि पूरे जनपद की चीनी मिले बन्द हो रही है या बन्द होने वाली है जबकि बेलरायां चीनी मिल का अभी न पेराई कब तक होगी नही पता है साहब जबकि प्रदेश सरकार ने चीनी मिल को अपग्रेडेशन का भी फीता हमारे माननीयों के द्वारा धूमधाम से कांटा दिया गया। लेकिन यह अकेली चीनी ऐसी है जहाँ अधिकारी बताते है चेन ही चैन नही लेने दे रही है।