Corona has become uncontrollable once again, Corona's uncontrollable pace has become frightening again. New cases of Corona are making records every day. At a time when the corona epidemic seems to be returning again, in Maharashtra, more than 31 thousand new cases of corona were reported on Wednesday and all the old records were broken. Talking about the two big cities of the country, Delhi and Mumbai are extremely intimidating.
कोरोना एक बार फिर बेकाबू हो चुका है, कोरोना की बेकाबू हुई रफ्तार फिर डरावनी हो गई है. कोरोना के नए केस हर दिन रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे वक्त में जब कोरोना महामारी की फिर से वापसी होती दिख रही है तब महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए और पुराने सभी रिकॉर्ड्स टूट गए. देश के दो बड़े शहरों दिल्ली और मुंबई की बात करेंगे तो बेहद ही डराने वाले हैं।
#Coronavirus #Covid19