राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार को 13 गांव में लगेगा शिविर

Bulletin 2021-03-25

Views 3

शाजापुर। जिले में 14 जनवरी से 31 मार्च 2021 तक चलाए जा रहे राजस्व सेवा अभियान के द्वितीय चरण में प्रत्येक गुरूवार को राजस्व अधिकारियो को ग्रामों में उपस्थित रहकर राजस्व संबंधी आवेदनों-शिकायतों एवं अन्य कार्यों का निष्पादन किया जायेगा। इस तारतम्य में 25 मार्चको जिले के 13 ग्रामों में कैम्प लगाए जायेंगे प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर तहसील के ग्राम बिकलाखेड़ी, छायन एवं ताण्डाबंजारी, मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम पलासी एवं जमलाय, गुलाना तहसील के ग्राम बेदारनगर, शुजालपुर तहसील के ग्राम बावनहेड़ा, बंजारी बेहरावल एवं रसलपुर, कालापीपल तहसील के ग्राम भान्याखेड़ी एवं निपानियाखुर्द तथा पोलायकलां तहसील के ग्राम रघुनाथपुरा एवं नीमखेड़ी में कैम्प लगेगा।इन कैम्पो के लिए संबंधित क्षेत्र के तहसीलदारों एवं राजस्व अधिकारियो को पाबंद किया गया है। कैम्प में राजस्व संबंधी समस्याए जैसे-सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण, राजस्व रिकार्ड में सुधार, आवश्यकतानुसार भू-अधिकार पुस्तिका एवं ऋण पुस्तिका का वितरण करना, रास्ते संबंधी विवाद  सहित राजस्व संबंधी अन्य समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS