After the case of new strain of corona, the symptoms of this disease are changing rapidly in patients suffering from corona virus. After the throat, lungs and brain, its effect is visible on the stomach.Symptoms like abdominal pain, vomiting and diarrhea have been observed in 70 percent of corona patients admitted to two government hospitals in Delhi. Doctors say that symptoms are also changing due to the changing nature of the infection.
कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला आने के बाद अब कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजो में इस रोग के लक्षण तेजी से बदल रहे हैं। गला, फेफड़ा और दिमाग के बाद इसका असर पेट पर दिख रहा है।
दिल्ली के दो सरकारी अस्पतालों में भर्ती 70 फीसदी कोरोना मरीजों में पेट में दर्द, उल्टी और डायरिया जैसे लक्षण देखे गए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण के बदलते स्वरूप से अब लक्षणों में भी बदलाव हो रहा है।
#Coronavirus #Covid19