आपने अब तक सिर्फ हरे या पीले रंग के केले देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको एक अनोखे केले के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका रंग नीला है। जिसे ब्लू जावा बनाना के नाम से जाना जाता है। इस केले की खेती मूलरूप से दक्षिण पूर्व एशिया में होती है। आखिर क्या है इस केले की खासियत इस वीडियो में समझिए।
#BlueBanana #BlueJavaBanana