लखीमपुर खीरी। लखीमपुर नगर की पाश कालोनी मोहल्ला काशीनगर में आवासीय बस्ती के बीचों बीच टेलीकॉम कंपनी जिओ का टावर लग रहा है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन है कि आवासीय बस्ती में टावर नही लग सकते। गोरखपुर निवासी सुदामा देवी की रिट याचिका पर हाईकोर्ट ने आदेश भी दिया है कि स्कूल, अस्पताल व आवासीय बस्ती से 100 मीटर की परिधि तक टावर नही लग सकता। यह आदेश न्यायमूर्ति तरुण अग्रवाल व न्यायमूर्ति एके वर्मा ने दिया था। निर्माणाधीन टावर के पास ही रिटायर्ड विद्युत कर्मी हरि प्रकाश श्रीवास्तव रहते है । इन्हें पेसमेकर लगा है। इसी स्थल पर पाँच नागरिक हृदय रोगी है। हरिप्रकाश ने बताया कि टावर के रेडिएशन से जीवन को खतरा हो जाएगा। बताया कि जिला प्रशासन तत्काल टावर लगना रोके अन्यथा नागरिक हाईकोर्ट में याचिका कर देंगे।