Nasser Hussain believes England needed to be smarter in their run-chase as they fell to a 66-run defeat to India in the first one-day international.Eoin Morgan's side raced to 135-0 inside 15 overs in Pune, chasing 318 to win, but were bowled out for 251 as the hosts took a 1-0 lead in the three-match series.
भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड टीम के चेज करने के तरीके की आलोचना की है। हुसैन का मानना है कि इंग्लिश टीम को आक्रामकता दिखाने के बजाय स्मार्ट बनना चाहिए था, पुणे में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत के दिए 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत मिलने के बावूजद पूरी इंग्लैंड टीम 251 रन पर ढेर हो गई।स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में उन्होंने कहा, इंग्लैंड खुद को देखेंगे- एक समय पर वो 14 ओवर में 135/0 के स्कोर पर थे। उस स्कोर का पीछा करते हुए क्या उन्हें और स्मार्ट होना चाहिए था?
#IndiavsEngland #1stODI #EnglandTeam