India opening batsman Shikhar Dhawan who smashed 98 runs in the ODI opener is on the verge of becoming the third-fastest run-scorer to 6,000 runs in One Day International cricket. He is just 94 runs away to reach the milestone. The 35-year-old has scored 5,906 runs in 137 ODI innings that includes 17 centuries and 31 fifties.
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच 26 मार्च को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले वनडे मैच में 98 रनों की शानदार पारी खेलने वाले शिखर धवन जब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरेंगे तो उनकी नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर होगी। धवन को वनडे क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे करने के लिए 94 रनों की दरकार है।
#ShikharDhawan #INDVsENG #ViratKohli