शुजालपुर। मार्च क्लोजिंग, पर्व व रूटीन के अवकाश एक साथ आने की वजह से कल 27 मार्च से अगले 9 दिनों तक शुजालपुर की कृषि उपज मंडी में घोष विक्रय नहीं होगा। मंडी समिति के सचिव ने बताया व्यापारी संघ के संयुक्त आवेदन पर यह निर्णय लिया गया है। इसमें 27 मार्च को चौथा शनिवार होने से बैंक अवकाश तथा 28 मार्च को रविवार का साप्ताहिक अवकाश, 29 मार्च को होली पर्व, 30 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंक अवकाश, रंग-पंचमी, गुड फ्राइडे, वार्षिक लेखा बंदी होने से उक्त दिवसों में मंडी का घोष विक्रय बंद रहेगा। मंडी प्रशासन ने किसानों से अनुरोध किया है कि उक्त अवधि में अपनी कृषि उपज को विक्रय के लिए शुजालपुर मंडी परिसर में न लावे तथा अवकाश अवधि पूरी होने के बाद 5 अप्रैल सोमवार से मंडी प्रांगण में घोष विक्रय प्रारंभ होगा।