Donation for Ram Temple state wise: Ram Mandir ka Nirman With Mahendra Pratap Singh Episode-32
अयोध्या में भगवान श्रीराम Ram mandir के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए देश भर के श्रद्धालुओं ने दिल खोल कर दान donation दिया। 3000 करोड़ की राशि में राजस्थान का योगदान 557 करोड़ रुपए का है। यूपी से 200 करोड़ का दान मिला है।
किस राज्य से कितना सहयोग मिला और अब विदेशियों से दान लेने की श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की क्या योजना है? जानने के लिए देखें ख़ास कार्यक्रम राममंदिर का निर्माण...विद महेंद्र प्रताप सिंह, 32वीं कड़ी...