शाजापुर। मध्यप्रदेश में कर्मचारियों की लंबित मांगो का निराकरण करने के लिए राज्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने गुरुवार को कालापीपल में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार हेमन्त अग्रवाल को सौंपा । संघ के तहसील अध्यक्ष अनिल कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश में कार्यरत कर्मचारियों ने वैश्विक महामारी कोराना में सरकार को पूर्ण सहयोग देते हुए आर्थिक मुद्दों पर धैर्य रखा । इसमें कई कोरोना योद्धा भी शहीद हुए । लेकिन राज्य कर्मचारी संघ की लंबित मांगो की और सरकार ध्यान नही दे रही है । अध्यक्ष गर्ग ने बताया कि लंबे से कर्मचारियों रोकी गई वार्षिक वेतन वृद्धि प्रारंभ कर एरियर सहित भुगतान किया जाए, केन्द्र के समान मंहगाई भत्ता प्रदान करने, शिक्षा विभाग में शिक्षकों को वेतनमान एवं योग्यता के अनुसार पदनाम प्रदान करने, लंबित अनुकंपा नियुक्ति में आवेदकों की शीघ्र नियुक्ति दी जाने, सहित 17 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन देते समय संघ के सचिव कैलाशचंद्र राठौर, कोषाध्यक्ष बाबुलाल परमार, कमलसिंह परमार, ब्रजकिशोर शर्मा, सुनील जोशी, नारायणसिंह परमार मौजूद थे।