Virat Kohli completes 10000 runs at number three position in ODIs| वनइंडिया हिंदी

Views 720


Virat Kohli, added yet another accolade to his bunch of accomplishments as he joined former Australia captain Ricky Ponting in reaching 10,000 ODI runs as a number three batsman.Nobody has more runs (12662) as a number three in the 50-over format than the three-time World Cup winning Australian. The former Australia captain, in fact, has 22869 runs at the number batting position across all three formats combined.Kohli, who was dismissed for 66 in the second ODI against England, is at 10046 ODI runs, his tally only second to Ponting.

विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते हैं. तो रिकॉर्ड तो बस यूँ ही बन जाते हैं और टूटते हैं. भारत के इस कप्तान ने एक बड़ा रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में कायम किया है. इससे पहले किसी और भारतीय बल्लेबाज ने ये रिकॉर्ड नहीं बनाया था. जी हाँ, विराट कोहली अब दुनिया के ऐसे दूसरे बल्लेबाज बन गये हैं. जिन्होंने नंबर तीन पोजीशन पर रहते हुए दस हजारी बनने का गौरव प्राप्त किया है. नंबर तीन पर खेलते हुए कोहली ने अपने दस हजार रन पूरे कर लिए हैं. और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. सचिन को भी कोहली ने पछाड़ दिया है. विराट कोहली से पहले वनडे क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज रिकी पोंटिंग थे.


#ViratKohli #INDvsENG #Pune

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS