Among the four states and one union territory that are going to polls from March 27, West Bengal emerged as the topper in spending for political advertisements on Facebook this year, according to data available with the social media platform.
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 27 मार्च से होने जा रहे चुनावों में फेसबुक पर राजनीतिक विज्ञापन पर खर्च करने वालों में पश्चिम बंगाल शीर्ष पर है. सोशल मीडिया मंच के पास उपलब्ध आंकड़ों से ये जानकारी मिली है. बंगाल के अलावा, असम, केरल और तमिलनाडु और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हो रहे हैं. आंकड़ों से ये खुलासा हुआ है कि बंगाल में तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही तृणमूल कांग्रेस ने 90 दिनों की अवधि के दौरान 22 मार्च तक फेसबुक पर विज्ञापन पर खर्च करने के मामले में बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है.
#BengalElection #SocialMedia #TMC #OneindiaHindi