Prime Minister Narendra Modi on Friday presented the Gandhi Peace Prize 2020, being conferred by India upon Bangladesh's 'Father of the Nation' Sheikh Mujibur Rahman, to his daughters - Premier Sheikh Hasina and her younger sister Sheikh Rehana.Watch video,
पीएम मोदी ने बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन शेख मुजीबुर रहमान को मरणोपरांत गांधी शांति पुरस्कार दिया है. बांग्लादेश के संस्थापक कहे जाने वाले मुजीबुर रहमान की बेटी और पीएम शेख हसीना को पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत की ओर से ये सम्मान प्रदान किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज बांग्लादेश की आजादी के 50 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर हमें निमंत्रण मिलना गर्व की बात है.देखें वीडियो
#PMModi #Bangladesh #SheikhMujiburRahman