महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना संक्रमण की चेपट में आ गए हैं. इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खुद ट्विटर के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है. तेंदुलकर हाल ही में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी का दारोमदार संभाल रहे थे, जिसमें भारत ने श्रीलंका को फाइनल में मात देकर खिताब अपने नाम किया था. यह सभी मैच रायपुर में हुए थे.
While it was believed that India was battling hard versus the COVID-19 pandemic with the cases being limited and recoveries being higher, the second wave of the novel coronavirus is now challenging the citizens with a rapid spike in cases. Maharashtra remains one of the worst-affected states with plenty of positive cases including that of Sachin Tendulkar.
#SachinTendulkar #SachinTendulkarCOVID-19 #COVID-19