The result of Bihar Board's Inter Examination has arrived. This time the daughters have won. Bihar's daughter Sonali Kumari has topped the state in Bihar board inter examination. Sonali Kumari has become a science topper with 94.2 per cent marks. Sonali is a resident of Chaman Gali in Bihar Sharif of Nalanda district. Sonali's father Chunnu Lal sells membranes on the handcart at Ramchandra bus stand in Bihar Sharif city. Let me tell you that the membrane is a kind of sweet.
बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट आ ग गया है. इस बार बेटियों ने बाजी मारी है. बिहार की बेटी सोनाली कुमारी ने बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा में स्टेट टॉप किया है. सोनाली कुमारी 94.2 फीसदी अंकों से साथ साइंस टॉपर बनीं है। सोनाली नालंदा जिले के बिहार शरीफ के चमन गली की निवासी है. सोनाली के पिता चुन्नू लाल बिहार शरीफ शहर के रामचन्द्र बस स्टैंड में ठेला पर झिल्ली बेचते हैं. बता दें कि झिल्ली एक तरह की मिठाई होती है.
#BiharBoard12thResult #SonaliKumari #BSEB12thResultTopper