Holika Dahan 2021: Holi is one of the major festivals celebrated in India. On the occasion of Holi, there is a boom in the whole country. This year Holika Dahan is being celebrated on 28 March and Holi on 29 March. On Holika Dahan, people greet each other by applying Gulal-Abir along with Holi Puja. This time there will be no inauspicious yoga of Bhadra on Holi and about 2 hours and 10 minutes time will be available for Holika Dahan. On the day of Holika Dahan, Bhadrakal will start from sunrise in the morning and end in the afternoon. Therefore, Holika Dahan will be auspicious in the evening at dusk. Know Holika Dahan Auspicious and Unauspicious Signs Of Fire.
Holika Dahan 2021: होली भारत में मनाए जाने वालें प्रमुख त्योहारों में से एक है. होली के मौके पर पूरे देश में धूम है. इस साल 28 मार्च को होलिका दहन और 29 मार्च को होली मनाई जा रही है. होलिका दहन पर लोग होली पूजा के साथ ही एक-दूसरे को गुलाल-अबीर लगाकर इस त्योहार की बधाई देते हैं. इस बार होली पर भद्रा का अशुभ योग नहीं रहेगा और होलिका दहन के लिए करीब 2 घंटे 10 मिनट का समय मिलेगा. होलिका दहन के दिन भद्राकाल सुबह सूर्योदय से शुरू होकर दोपहर में ही खत्म हो जाएगा. इसलिए शाम को गोधूलि बेला में होलिका दहन करना शुभ रहेगा. मान्यता है होलिका दहन के समय अगर आग की लौ की दिशा पूर्व की ओर रहती है तो आने वाले समय में धर्म, अध्यात्म, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में उन्नति के अवसर बढ़ते हैं. वहीं पश्चिम की दिशा में आग की लौ उठेने पर पशुधन को लाभ होता है. उत्तर की ओर हवा का रुख रहने पर देश व समाज में सुख-शांति बनी रहती है. इसके अलावा दक्षिण दिशा में होली की लौ हो तो अशांति और क्लेश बढ़ता है. जानें होलिका दहन की अलग अलग दिशा में उठने वाली आग के संकेत ।
#HolikaDahan2021 #HolikaDahan