During the first phase of voting in West Bengal on Saturday, there were reports of violence and clashes from many places. Meanwhile, a sensational case of attack on BJP candidate and MP Lockett Chatterjee from Chuchura assembly seat has come to light. He accused TMC of attacking him with a poisonous color. Thrown, which has been accused by Trinamool Congress (TMC) workers. The attack occurred when Lockett Chatterjee arrived at a program in Chunchura constituency in Hooghly district
पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगहों से हिंसा और झड़प की खबरें आईं. इस बीच चुचुरा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद लॉकेट चटर्जी पर हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है।ने टीएमसी पर जहरीले रंग से उनपर हमला किए जाने का आरोप लगाया.जानकारी के मुताबिक हुगली में शनिवार को बीजेपी सांसद पर कथित रूप से जहरीला रंग फेंका गया, जिसका आरोप तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं पर लगा है। यह हमला उस समय हुआ जब लॉकेट चटर्जी हुगली जिले के चुंचुरा विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं
#WestBengalElection2021 #LocketChatterjee