होली पर मथुरा-वृन्दावन में रहना मेरे लिए सौभाग्य की बात - हेमा मालिनी
#Holi #hema malini #Holi me vrindavan me
मथुरा सांसद अभिनेत्री हेमा मालिनी ने श्रद्धालुओं को होली की शुभकामनाऐं देते हुये कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं मथुरा की सांसद हूँ। होली राधा-कृष्ण का प्रिय उत्सव है। होली पर मथुरा-वृन्दावन में रहना मेरे लिये खुशी की बात है। उन्होने कहा कि होली का जो आनंद ब्रज में मिलता है वह और कहीं देखने को नहीं मिलता। ब्रज के कथाकार और संत कथा और गीत सुनाकर कृष्णभक्तों को ब्रज के सुन्दर त्यौहारों के साथ जोड़ते हैं।