शाजापुर। रविवार को कोरोना संक्रमण से लड़ाई में एक अच्छी खबर भी सामने आई है। इस दिन जिले में 10 लोगों ने कोरोना वायरस पर जीत हासिल की है और वह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। कोविड-19 सेल से प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को 10 मरीज कोरोना संक्रमण से जीत हासिल कर डिस्चार्ज हुए हैं। उन्हें सलाह दी गई है कि वह होम आइसोलेशन का पालन करें और स्वास्थ्य को लेकर गंभीरता बरतें जिले में अब 123 मरीज सक्रिय हैं। जिनमें से 102 मरीज शाजापुर जिले में उपचार रहते हैं। जबकि 21 मरीज दूसरे जिलों में रहकर उपचार करा रहे हैं।