शाजापुर। होली त्यौहार को लेकर रविवार को पुलिस द्वारा अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। रात होते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और शहर के प्रमुख क्षेत्रों में भ्रमण शुरू किया। इधर कलेक्टर के आदेश के बावजूद रात 8:00 बजे बाद जो दुकान बंद नहीं हुई थी। उन्हें भी पुलिस टीमों द्वारा समझाइश देकर बंद कराई गई। दरअसल रविवार को होलिका दहन होना है और सोमवार को होली का रंग खेला जाएगा। इसे लेकर पिचकारी और रंगों की दुकान पर ग्राहक बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे। जिसके चलते कई दुकान तय समय के बाद भी खुली हुई थी।