Holi festival is to be celebrated on 28-29 March across the country. People seem to be waiting for this beautiful festival of colors. Even though due to Corona, the impact on Holi will be seen, but if care is taken, the festival can be celebrated very happily. First of all try not to use external colors. In Corona era, the outer color is not justified as well, it proves very harmful for your skin.
आज होली का त्योहार पूरे देश में धूम-धाम से मनाया जा रहा है. देशभर में लोग अबीर गुलाल लगाकर एक-दूसरे को शुभकामना दे रहे हैं. आइये जानते हैं कि क्यों मनाई जाती है होली. कब शुरु हुआ था ये त्योहार, क्या है इसका इतिहास. दरअसल, होली को लेकर कई तरह की बातें कही जाती है. कुछ का मानना है कि पहली होली भगवान कृष्ण ने राधा और गोपियों के साथ खेली थी. धार्मिक किताबों में भी ब्रज की होली का प्रमाण मिलता है.
#Holi2021 #BarsanaMathura #OneindiaHindi