्रियंका चोपड़ा सारे त्योहार पूरे जोश के साथ मनाती हैं। इस साल कोरोना की वजह से उन्होंने परिवार के साथ होली मनाई। प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर होली के जश्न की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें पीसी के साथ उनके पति निक जोनस, ससुर पॉल केविन जोनस सीनियर, सास डेनिस होली के रंगों में रंगी दिखीं। प्रियंका ने अपने फैन्स को होली पर एक मेसेज भी दिया है।
#PriyankaChopraHoliCelebration2021