कान्हा के ब्रज में होली की ऐसी धूम मची कि हर ओर उल्लास छा गया। मथुरा और वृंदावन के मंदिरों में आस्था और भक्ति के अद्भुत रंग बरसे, जिसमें श्रद्धालु सराबोर हो गए। ढप की थाप पर होली के गीतों के स्वर ने लोगों को आनंदित कर दिया। आसमान में उड़े गुलाल से सतरंगी छटा छा गई। वृंदावन के श्रीबांकेबिहारी मंदिर में सोमवार को श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ होली खेली। इधर, मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होली की धूम रही।
#MathuraHoli2021 #Holi2021 #MathuraHoliCelebration2021