अमृतसर। मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान के फैंस के लिए बेहद दुखद खबर है। दरअसल, पंजाबी सिंगर दिलजान की सड़क हादसे में मौत हो गई है। यह हादसा पंजाब के अमृतसर जिले में मंगलवार (30 मार्च) की अल सुबह करीब दो या तीन बजे के आसपास हुआ है। इस हादसे में मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजान की मौके पर ही मौत हो गई। दिलजान की सड़क हादसे में मौत की खबर आने के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर है।