A video of the alleged beating of well-known actor Ajay Devgan has become increasingly viral on social media since last night. Ajay Devgan has reacted to this whole matter that he is not in this video. Ajay Devgan tweeted and said, "It seems that some of my carbon copy has got in trouble. I am getting calls related to this. Just clarifying- I have not traveled anywhere. All the reports of me being in any dispute are baseless. happy Holi"
क्या दिल्ली में सिंघम स्टार अजय देवगन की पिटाई हुई है. क्या ये वीडियो अजय देवगन का है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर इसी तरह के दावे किए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि दिल्ली में कुछ लोगों ने फिल्म स्टार अजय देवगन की पिटाई की है. वीडियो दिल्ली के किसी पब के बाहर की बताई जा रही है. अब इस पूरे मामले पर अजय देवगन की प्रतिक्रिया आई है. अजय देवगन ने क्या कहा है ये बताएं उससे पहले आपको फिर से वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं.
#AjayDevgn #AjayDevgnViralVideo #BollywoodNews