इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का आगाज़ अब कुछ ही दिनों में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच 9 अप्रैल को खेला जाएगा। सभी टीमों ने अपनी अपनी तैयारियां तेज़ कर दी है। अपनी तैयारियों के बीच में टीम इंडिया के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल को लेकर एक खुलासा किया है। दरअसल चेतेश्वर पुजारा की लंबे समय बाद आईपीएल में वापसी हुई है। इस बार उन्हें ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने साथ शामिल किया है। लिहाज़ा पुजारा इन दिनों आईपीएल की तैयारियों में जुट गए हैं। इसी बीच पुजारा ने खुलासा किया है की वो गुजरात लायंस के लिए खेलना चाहते थे। हालांकि तब उनको ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं ख़रीदा जिस वजह से वो काफी निराश हुए थे।
Cheteshwar Pujara has expressed his disappointment over not being picked by the Gujarat Lions team during the 2016 and 2017 IPL seasons. The Gujarat Lions had Cheteshwar Pujara's hometown Rajkot as their base city. While the Lions signed Pujara's Saurashtra teammate Ravindra Jadeja, they did not bid for the right-handed batsman at the auction.
#CheteshwarPujara #IPL2021 #CSK