शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से कोरोना जांच की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। दरअसल जनवरी और फरवरी माह में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से कमी आई थी। जिसके चलते कोरोना संक्रमण रोकथाम के उपाय और जांच आदि में भी ढिलाई बरती जाने लगी थी। किंतु मार्च माह में तेजी से कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से फिर कोरोना जांच में तेजी लाई गई है। अब हर दिन बड़ी संख्या में जांच के लिए सेंपल कलेक्टर किए जा रहे हैं। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक 70 हजार 507 सेम्पल लिए गए है, जिनमे से 68 हजार 048 परिणाम प्राप्त हुए है।