शाजापुर। नगर में कोविड-19 पॉजिटिव प्रकरण ज्यादा मिलने के कारण तीन मोहल्लों को कंटेन्मेंट जोन बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 24 में कोरोना के 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण भट्ट मोहल्ला को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र बनाया गया है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 09 में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण भंसाली मोहल्ला तथा वार्ड क्रमांक 11 में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण नाथवाड़ा शाजापुर को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों को ईपी सेंटर घोषित करते हुए इन घरों से 10 मीटर की परिधि में आने वाले क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है। साथ ही इससे लगे 25 मीटर की परिधि के अतिरिक्त क्षेत्र को बफरजोन बनाया गया है। माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र में अवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। समस्त निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र से 100 मीटर की परिधि को पैरीमीटर कंट्रोल किया गया है। इसके तहत आवश्यक सुविधाओं के अतिरिक्त किसी भी प्रकार से लोगों का बाहर जाना प्रतिबंधित होगा।