Train passengers Night के वक्त अब सफर के दौरान Mobile-Laptops या किसी तरह के इलेक्ट्रिक उपकरण को Charge नहीं कर सकेंगे। Indian Railways ने यात्रियों की सुरखा को देखते हुए यह फैसला लिया है। यह भी नियम बनाया है कि कोई यात्री सिगरेट पीते हुए पकड़ा जाता है तो उससे बतौर जुर्माना सौ रुपये वसूला जाएगा।