IPL 2021: Rishabh Pant will MS Dhoni's CSK in the first match of this season | वनइंडिया हिंदी

Views 65



Rishabh Pant has been appointed the Delhi Capitals captain for the 2021 IPL. The development comes in the wake of the Capitals' regular captain Shreyas Iyer being ruled of the season after he dislocated his left shoulder during the ODI series against England. This is the first captaincy assignment for Pant in the IPL, who was bought by the Capitals before the 2016 IPL and then became the first player to be retained ahead of the 2018 mega auction.


इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली कैपिटल्स ने मंगलवार को अगले सीजन के लिए कप्तान के नाम का ऐलान किया, नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और इस साल आइपीएल में नहीं खेल पाएंगे, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को टीम का नया कप्तान चुना। इस टूर्नामेंट में दिल्ली की कप्तानी करने वाले वह 12वें कप्तान होंगे। आईपीएल 2021 का पहला मैच दिल्ली की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ खेलने वाली है. 10 अप्रैल को दिल्ली और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने होगी, फैन्स को धोनी बनाम पंत की दिलचस्प लड़ाई क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिलने वाली है।

#IPL2021 #RishabhPant #DelhiCapitals

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS