The festival of Holi 2021 has passed and now the festival of Holi i.e. Rang Panchami of the Gods and Goddesses is about to come. The festival of Rang Panchami will be celebrated on 2 April. It is believed that people of Rang and Gulal play on the day of Holi for mutual love and harmony, but on the day of Rang Panchami, colorful Gulal is dedicated to the deities. Hence Gulal is flown towards the sky. It is believed that the gods are very happy to see the beauty of colorful gulal and positive energy flows in the atmosphere from it. Know Rang Panchami Puja Vidhi .
होली 2021 का त्योहार बीत चुका है और अब देवी-देवताओं की होली यानी रंग पंचमी का त्योहार आने वाला है. 2 अप्रैल को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा. मान्यता है कि होली के दिन रंग और गुलाल लोग आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए खेलते हैं, लेकिन रंग पंचमी के दिन रंग-बिरंगे गुलाल देवताओं को समर्पित किए जाते हैं. इसलिए गुलाल को आसमान की ओर उड़ाया जाता है. माना जाता है कि रंग बिरंगे गुलाल की खूबसूरती देखकर देवता काफी प्रसन्न होते हैं और इससे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होती है. जानें रंग पंचमी पूजा विधि ।
#RangPanchami2021 #RangPanchamiPujaVidhi