शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के ग्राम फरतखेड़ी निवासी मुकेश उम्र 40 साल निवासी फरतखेड़ी ने 27 मार्च को अज्ञात कारणों से जहर खा लिया था। जिस पर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। मामले में शाजापुर कोतवाली थाने से डायरी प्राप्त होने पर 30 मार्च को मोहन बड़ोदिया थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है।