Given the electoral battle of five states, former Congress President Rahul Gandhi is in Assam. First of all, Rahul Gandhi addressed the public meeting by worshiping in the Kamakhya temple. On this occasion, Rahul Gandhi targeted the BJP over the citizenship law. Addressing the rally in Kamrup, he said that he targeted BJP on CAA. He said that the BJP does not try to provide employment, does not try to help the youth, instead invades Assam.
पांच राज्यों के चुनावी संग्राम को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को असम में है. सबसे पहले कामाख्या मंदिर में पूजा कर राहुल गांधी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर राहुल गांधी ने नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. कामरूप में रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि CAA को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी रोजगार देने की कोशिश नहीं करती, युवाओं की मदद करने की कोशिश नहीं करती, उल्टा असम पर आक्रमण करती है.
#AssamElection2021 #RahulGandhi #oneindiahindi