Kanpur, In the city, colors are played for seven days after Holi and Ganga Mela is organized on the seventh day. This is due to the freedom movement, but very few people know that this tradition was there before. Not many people know about it, although the story of 1942 playing Holi at the Ganga Mela in the city is more popular but this tradition is quite old.
शहर में होली के बाद सात दिन तक रंग खेला जाता है और सातवें दिन गंगा मेला का आयोजन होता है। इसके पीछे स्वतंत्रता आंदोलन की कहनी है लेकिन, बहुत कम लोग जानते हैं कि यह परंपरा पहले से थी। इसके विषय में ज्यादा लोग नहीं जानते हैं, हालांकि शहर में गंगा मेला पर होली खेलने की सन् 1942 की कहानी अधिक चर्चित है लेकिन यह परंपरा काफी पुरानी है.
#Kanpur #Gangamela #Gangameladate