Oil companies have reduced the price of domestic LPG cylinders by giving some relief after several consecutive increase. It has been cut by 10 rupees. In recent months, the price of domestic LPG gas cylinders had increased drastically. Now, some relief has been given to the consumers by the government. Indian Oil Limited reported that the price of domestic LPG cylinder was reduced by Rs 10 per cylinder. The new prices come into effect from 1 April 2021.
लगातार कई बार बढ़ोतरी के बाद थोड़ी राहत देते हुए तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम घटा दिया है. इसमें 10 रुपये की कटौती की गई है. हाल ही के महीने में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में भारी इजाफा देखने को मिला था। अब सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को थोड़ी सी राहत दी गई है। इंडियन ऑयल लिमिटेड ने बताया कि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 10 रुपये प्रति सिलेंडर घटाई गई। नई कीमतें 1 अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं।
#LPGCylinder #IndianOil