इंदौर नगर निगम द्वारा 1 अप्रैल से जो टैक्स की दरें बढ़ाये जाने का प्रस्ताव किया था, उसे स्थगित कर दिया गया है। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। सिलावट ने कहा कि उनकी उनकी नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से हुई है जिसमें मंत्री ने नगर निगम के बढ़े हुए सारे शुल्क स्थगित करने की बात कही है। उल्लेखनीय है कि इंदौर नगर निगम द्वारा हाल ही में संपत्ति कर,जलकर, और स्वच्छता शुल्क में भारी वृद्धि की गई थी, जिसका चारों तरफ विरोध किया जा रहा था। इस विरोध को देखते हुए सरकार ने यह फैसला किया है।